Manager
डॉ. जय प्रकाश दुबे
प्रबन्धक
आज हमारे समाज में नाना प्रकार की चुनौतियाँ उत्पन्न हो रही है जिन पर धन, वैभव, व शक्ति से विजय प्राप्त कर पाना असम्भव हो रहा है केवल शिक्षित व्यक्ति ही जागरूक रहकर वर्तमान चुनौतियों का सामना कर सकता हैं, अस्तु वर्तमान समय में शिक्षा की नितांत आवश्यकता है। हमारे धर्मशास्त्र व साहित्य में शिक्षा की आदर्श पद्यति का वर्णन मिलता है जो अद्यतन भी प्रासंगिक है। परिवर्तन एक शाष्वत सत्य है, परिवर्तन को आत्मसात करने वाला ही अपनें अस्तित्व को बचाये रखने में सक्षम है। आधुनिक समय में आवश्यकतावश शिक्षा के रूवरूप में भी परिवर्तन दृष्टिगोचर है। आज के इस प्रतियोगी समय में छात्र/छात्राओं को गुणवत्तपूर्ण शिक्षण की महती आवश्यकता है। अतएव महाविद्यालय को आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित कर उसे विद्यार्थि यों की सुविधानुसार निर्मित किया गया है, जिससे विद्यार्थिगण अपना समुचित विकास कर सकें।
महाविद्यालय का प्रबंधन होने के नाते मैं समस्त जनमानस को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि महाविद्यालय आपके पाल्य/पाल्या को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में कोई कसर नही छोड़ेगा। यह महाविद्यालय आपके पाल्य/पाल्या की सफलता हेतु सतत् प्रयत्नषील रहेगा।